अकसर अँधेरा छा जाता है ,
दिल मेरा घबरा जाता है ,
जवाबो को ढूंढते हुए ,
सवालो में ही खो जाता है ,
बचपन में सीखा था ,
यह दुनिया बहुत निराली है ,
बड़ा हुआ तोह पता चला ,
यहाँ कितनी परेशानी है ,
पर ज़िन्दगी यूँ ही थमती नहीं ,
चलती जाती है,
न थमती न रूकती ,
बस चलती जाती है,.... 2
"Par zindagi yun hi thamti nahi,
ReplyDeleteChalti jaati hai"
very true.. :)
yeah thats the manra of life...... to go on and on :) :)
ReplyDelete